जौनपुर: पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से भूखे लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जौनपुर जिले में भी ऐसे 15 किचन संचालित किए जा रहे हैं, जो नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ ही प्रशासन ने भी स्थापित किए हैं.
बिना मास्क और ग्लव्स के खाना बनाते दिखे लोग
जौनपुर जिले में 15 किचन ऐसे स्थापित हैं, जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार ने सामुदायिक किचन के लिए कई मानक भी बनाए हैं. इन मानकों का पालन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए बहुत जरूरी है.