उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सामुदायिक किचन में नहीं हो रहा कोरोना मानकों का पालन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में संचालित सामुदायिक किचन में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. यहां काम करने वाले लोग बिना ग्लव्स और मास्क के खाना बनाते दिखे.

By

Published : Apr 16, 2020, 1:43 PM IST

covid-19
सामुदायिक किचन में नहीं हो रहा कोरोना मानकों का पालन

जौनपुर: पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से भूखे लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जौनपुर जिले में भी ऐसे 15 किचन संचालित किए जा रहे हैं, जो नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ ही प्रशासन ने भी स्थापित किए हैं.

जौनपुर में सामुदायिक किचन में मानको का पालन नहीं किया जा रहा है.

बिना मास्क और ग्लव्स के खाना बनाते दिखे लोग
जौनपुर जिले में 15 किचन ऐसे स्थापित हैं, जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार ने सामुदायिक किचन के लिए कई मानक भी बनाए हैं. इन मानकों का पालन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए बहुत जरूरी है.

किचन में साफ-सफाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और काम करने वाले सभी लोगों को मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है, लेकिन यह मानक नगर पालिका के सामुदायिक किचन में नहीं दिखाई दिया, जबकि वहां किचन प्रभारी के रूप में मौजूद लेखाकार सतीश कुमार पांडे ने खुद सारे मानकों को पालन करने की बात कही, जबकि हकीकत में ये मानक कहीं भी दिखाई नहीं दिए.

इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 414, कुल 12,380 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details