जौनपुरः योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जफराबाद स्थित नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यहां केवल दिन के चार से पांच घंटे ही डॉक्टर मौजूद रहते हैं और शाम होते ही अस्पताल में ताला लग जाता है. सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान-
प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 24 घंटे खोलने के आदेश हैं, लेकिन जफराबाद का नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे में से केवल दिन के चार से पांच घंटे ही खुलता है. अस्पताल पर डॉक्टर और स्टाफ तो मौजूद हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते शाम होते ही स्टाफ चला जाता है और अस्पताल पर ताला लग जाता है. ऐसे में गांव के लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है और वह झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे हो जाते हैं.
पढ़े- सहारनपुर: मरीजों को झोलाछाप डॉक्टर चढ़ा रहे खून, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान