जौनपुर: जिले में वाराणसी मंडल के कमिश्नर और आईजी मंगलवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. मंडल आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल, आईजी वाराणसी जोन विजय सिंह मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहार और कोविड-19 के संबंध में सभी क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक में खास निर्देश भी दिए.
बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि जौनपुर की टीम बहुत लगन से कार्य कर रही है. पहले की तरह भविष्य में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की प्रतिदिन निगरानी की जाए. आईजी विजय सिंह मीणा ने निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के हॉटस्पॉट को चिंहित कर लें. उन्होंने कहा कि पूर्व में त्योहारों पर विवाद वाली जगहों का चिन्हीकरण कर लिया जाए और विवाद का निपटारा करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि त्योहार के समय कोई भी नई प्रथा न शुरू की जाए. सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक अवश्य कर ली जाए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में निगरानी समिति नहीं बनी है, वहां तत्काल निगरानी समिति बनाई जाए.