मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: वाराणसी मंडलायुक्त और आईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा जौनपुर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बूथों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
जौनपुर:जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी क्रम में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा जौनपुर पहुंचे. यहां आईजी विजय सिंह मीणा एवं आयुक्त दीपक अग्रवाल में क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया.
जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान बूथों का दौरा करने पहुंचे वाराणसी के आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि सब कुछ शांति पूर्वक चल रहा है. कहीं किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों के अधिकारी भ्रमण करके जानकारी ले रहे हैं. पूर्व में ही सभी बूथों पर देख लिया गया है. जो क्रिटिकल बूथ हैं वहां पर फोर्स भी लगा दी गई है. सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण पर हैं. हाईवे पर स्थित बूथ और गांव के अंदर के बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.