जौनपुर:कोरोना वायरस के कारण सभा और रैलियों पर रोक लगा दी गई थी. केंद्र सरकार की परमिशन के बाद अब चुनावी रैलियों को शुरू कर दिया गया है. यूपी में 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत शनिवार को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
सीएम ने विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ सेक्टरों, स्थानीय पार्टी नेताओं को उपचुनाव जीतने का गुरु मंत्र दिया. सीएम ने कहा कि उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें. वह घर-घर जाकर सरकार की योजनाएं बताएं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित रह गया है तो उसे लाभ दिलवाने की जिम्मेदारी भी आपकी है.