उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि - जौनपुर में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

यूपी के जौनपुर में ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित किसानों को सहायता राशि प्रदान गई. शनिवार को जौनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित किसानों को चेक प्रदान किए. वहीं चक्रवाती तूफान में मरे लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिया.

जौनपुर समाचार
सीएम योगी ने पीड़ित किसानों को दी सहायता राशि.

By

Published : Mar 14, 2020, 7:51 PM IST

जौनपुरःजिले में पिछले दो दिनों से हो रही ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को कृषक राहत कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत राशि प्रदान की. इसमें किसानों को चेक एवं मृतक के परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई. साथ ही उन्होंने बाकी प्रभावित किसानों को सात दिनों में राहत प्रदान करने के लिए निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने पीड़ित किसानों को दी सहायता राशि.

जिले के करंजाकला ब्लॉक में पिछले दो दिनों में बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. शनिवार को इन किसानों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए कृषक राहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. प्रोग्राम में 51 किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि प्रदान की गई.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 दिनों से बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण जनपद के अलग-अलग तिथियों में किसानों का नुकसान हुआ है. इसमें करीब 8,45,000 हेक्टेयर खड़ी फसल को नुकसान हुआ है. इससे 10 लाख किसान प्रभावित हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-आज जौनपुर पहुंचेंगे CM योगी, ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को देंगे आर्थिक मदद

इन सब का मुआवजा उनके जनपदों में भेजा जा चुका है. होली के पहले जिन किसानों की फसल नष्ट हुई थी, उन किसानों को मुआवजा उपलब्ध करा दिया गया. साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारी एवं प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने जिले के लोगों को किसानों को जल्दी से जल्दी राहत पहुंचाने का कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details