जौनपुरःजिले में पिछले दो दिनों से हो रही ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को कृषक राहत कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत राशि प्रदान की. इसमें किसानों को चेक एवं मृतक के परिवारों को राहत राशि प्रदान की गई. साथ ही उन्होंने बाकी प्रभावित किसानों को सात दिनों में राहत प्रदान करने के लिए निर्देश भी दिए.
जिले के करंजाकला ब्लॉक में पिछले दो दिनों में बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. शनिवार को इन किसानों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए कृषक राहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. प्रोग्राम में 51 किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि प्रदान की गई.