उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: देश के 305 रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान - जौनपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिले के स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया.

स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

By

Published : Oct 3, 2019, 6:06 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 6:21 AM IST

जौनपुर: जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों ने जनपद के शाहगंज और भंडारी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें सभी प्लेटफार्म पर 400 लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इसके तहत लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया.

स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान.

स्टेशनों पर चला स्वच्छता अभियान

  • जौनपुर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों ने जनपद के शाहगंज और भंडारी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया.
  • संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूरे भारत में 305 स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाने का काम किया जिसके तहत लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया.
  • सफाई अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि गांधीजी को स्वच्छता सबसे प्रिय थी.
  • लोगों ने कहा कि गांधी जी स्वच्छता के लिए संदेश देने का भी काम करते थे, उसी से प्रेरित होकर आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान को पूरे देश में चलाने का काम किया.
  • संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आज हम लोग पूरे भारतवर्ष के 305 रेलवे स्टेशन पर एक ही समय स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.
  • इसमें जनपद के दो स्टेशनों का चयन किया गया जिसमें जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशन शामिल हैं.
Last Updated : Oct 3, 2019, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details