जौनपुर: जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र के कसाब टोला में दो युवकों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि कसाब टोला निवासी दो युवक अफताब और मोहम्मद आरिफ की एक दूसरे से आपस में टक्कर हो गई. मामूली बात को लेकर आरिफ ने घर में घुस कर अफताब पर चाकूओं से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गया.
जौनपुर: टक्कर लगने से हुआ विवाद, चाकू से हमला कर आरोपी फरार - two man clashed due to minor dispute
जौनपुर जिले में मडियाहूं थाना क्षेत्र में दो युवक आपस में टकरा गए. आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद युवक ने घर में घुस कर दूसरे युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामुली टक्कर लगने से हुए विवाद में युवक से चाकू से किया हमला.
क्या है पूरा मामला
- आफताब आलम अपने घर खाना खाने जा रहा था.
- घर के पास गली में मोहम्मद आरिफ से उसकी टक्कर हो गई.
- टक्कर लगने से आफताब और आरिफ की कहासुनी हो गई.
- आफताब आलम अपने घर के अंदर खाना खाने चला गया.
- आरिफ ने घर में घुसकर आफताब आलम पर चाकूओं से हमला कर दिया.
- चाकू लगने से अफताब के पेट और पीठ की तरफ दो चाकू लगे.
- परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर युवक भाग निकला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मड़ियाहूं ले आई.
- प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.