उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लॉकडाउन में कालाबाजारी पर रोक के लिए गांव-गांव रवाना हुए वाहन - फंसे लोग की मदद कर रहा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए केराकत विधानसभा ने पहल की है. नगर पंचायत और तहसील व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त द्वारा लोगों को सस्ते दामों पर घर में राशन पहुंचने के लिए वाहन रवाना किया गया.

food distributed to needy people
लोगों को दिया जा रहा खाना

By

Published : Mar 31, 2020, 6:57 PM IST

जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया गया. इसके तहत लॉकडाउन होने से दुकानें और सामानों में कालाबाजारी का सिलसिला शुरू हो गया.

इससे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जौनपुर केराकत विधानसभा के नगर पालिका और तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा लोगों को घर तक सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया गया. इसके तहत कई वाहनों को सामग्री से लादकर लोगो तक पहुंचने की व्यवस्था की गई.

कोरोनावायरस महामारी संकट के समय पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. लोगों को हो रही खाने-पीने के सामान की दिक्कतों और हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए केराकत विधानसभा के नगर पंचायत और तहसील व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त द्वारा लोगों को सस्ते दामों पर घर में राशन पहुंचने के लिए वाहन रवाना किया गया.

नगर पंचायत और तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने बताया कि पूर्णा वायरस महामारी से लड़ने के लिए हम लोगों ने पूरी तैयारियां कर रखी है. इन लोगों को सस्ते दर पर राशन मिले इसके लिए कई वाहनों को रवाना किया गया है. दैनिक घर पर आकर सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध हो सके. प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को आवाहन को हम लोग सफल बनाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details