उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - रामपुर समाचार

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक हाजी अफजल अंसारी स्वागत किया है. उनका कहना है कि मेरी देशवासियों से अपील है कि आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाएं रखें.

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक हाजी अफजल अंसारी.

By

Published : Nov 9, 2019, 10:49 PM IST

जौनपुर:बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक हाजी अफजल अंसारी ने अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हिंदू हमारे बड़े भाई हैं और हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं. कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है. सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अयोध्या में अलग दी जाएगी. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के शहर संयोजक हाजी अफजल अंसारी.

आपसी सौहार्द बनाए रखें
अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने शनिवार को फैसला दिया है. इस पर जौनपुर के बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक ने कहा कि रामजी इमाम उल हिंद हैं, जो पूरे हिंदुस्तान के हैं. ऐसे में मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाएं रखें.

कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान
हाजी अफजल अहमद ने बताया की हम लोग 27 सालों से पत्रक देते आ रहें कि इसका फैसला जल्द से जल्द कराया जाए. आज उस पर फैसला आया है और हम इस फैसले का सम्मान करते हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद लखनऊ में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details