उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: परिषदीय स्कूलों के बच्चे होंगे स्मार्ट, कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई - यूपी न्यूज

प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. परिषदीय स्कूलों में अब बच्चों को सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाया जाएगा.

बच्चों को अब सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाया जायेगा.

By

Published : Mar 9, 2019, 12:31 PM IST

जौनपुर: प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों पर एक बड़ा बजट हर साल खर्च करती है. लंबे समय से परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को नहीं देखा जा रहा था. योगी सरकार ने परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. अब परिषदीय स्कूल सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे. इसके लिए अब शिक्षकों को नए ढंग से ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

बच्चों को सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाया जाएगा.

प्रदेश में परिषदीय स्कूलों का एक बहुत बड़ा जाल फैला हुआ है, जिनमें बहुत बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं. इन स्कूलों में अब पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर खेलकूद, डांस के क्रियाकलाप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. अब तक बच्चे केवल किताबी ज्ञान के माध्यम से ही इन स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन अब अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. इससे ज्ञानार्जन के साथ उनका मनोरंजन भी हो रहा है.

जिला समन्वयक सुरेश पांडे ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर क्रियाकलाप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाए. शिक्षिका विजयलक्ष्मी ने बताया कि एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चे अच्छी तरीके से सीखते हैं. इससे उनका मनोरंजन भी होता है और वहीं उनकी सीखने में रुचि भी बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details