उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: परिषदीय विद्यालय के बच्चे सीख रहे योग के गुर, PM के सपने को कर रहे साकार - जौनपुर खबर

यूपी के जौनपुर के परिषदीय स्कूल में ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक के द्वारा नियमित रूप से छात्रों को योग कराया जाता है. कुद्दुपुर के जूनियर परिषदीय स्कूल में गुजरात से आए योग प्रशिक्षक लगातार बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सिखा रहे हैं. स्कूल के बच्चे बखूबी योग को सीख भी रहे हैं. परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सिखाया जा रहा योग.

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सिखाया जा रहा योग.
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सिखाया जा रहा योग.

By

Published : Mar 16, 2020, 10:13 AM IST

जौनपुर: योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा प्राचीन काल से ही रहा है. अब योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है. योग के माध्यम से अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है. जिले के एक परिषदीय स्कूल में नियमित रूप से छात्रों को योग कराया जाता है. वह भी ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक के द्वारा. कुद्दुपुर के जूनियर परिषदीय स्कूल में गुजरात से आए योग प्रशिक्षक लगातार बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सिखा रहे हैं, जिनकी बदौलत अब बच्चे भी अच्छी तरीके से उनके सिखाएं हुए योगासनों को बेहतर तरीके से कर रहे हैं.

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सिखाया जा रहा योग.

परिषदीय स्कूलों के बच्चे सीख रहे योग
योग के माध्यम से शरीर को निरोग बनाने के साथ-साथ मन को स्वस्थ रखने का भी एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है. इसी योग को अब सरकारी परिषदीय स्कूलों में शनिवार के दिन सिखाना अनिवार्य किया गया है. जिले के परिषदीय स्कूलों में योग के साथ-साथ खेलकूद के क्रियाकलाप भी कराए जा रहे हैं. वहीं कुद्दुपुर के जूनियर स्कूल में योग को बहुत ही बेहतर तरीके सिखाया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री की सोच को मूर्त रूप भी प्रदान करने का काम हो रहा है.

योग के माध्यम से छात्रों के स्वस्थ शरीर के साथ-साथ उनके स्वस्थ मन का भी विकास किया जा रहा है, जो उनके भविष्य निर्माण में जरूरी है. स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा चंदा राजभर ने बताया की योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है. वही बाबा द्वारा सिखाए गए योग को वह नियमित रूप से कर रहे हैं. स्कूल के छात्र अंकित भी सिखाए गए योगों को अच्छी तरीके से अब कर लेते हैं. वहीं योग के माध्यम से उन्हें शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल

कुद्दुपुर जूनियर परिषदीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. इसीलिए योग के माध्यम से बच्चों के शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री का भी सपना है कि योग के माध्यम से निरोग काया का विकास हो. इसीलिए वह अपने बच्चों को योग अच्छे प्रशिक्षक के द्वारा सिखा रही है.

योग के माध्यम से बच्चों के शरीर का विकास होता है, मन का विकास होता है और उनके मस्तिष्क का भी विकास होता है. स्कूल के बच्चों ने बहुत ही अच्छी तरीके से उनके सिखाए गए 6 योगासनों को सीखा है.
-संत वंशीधर दास, योग प्रशिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details