उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी की स्टाफ नर्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी - यूपी के जौनपुर के चंदवक थाना

यूपी के जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में सीएचसी पर तैनात नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 7:46 PM IST

जौनपुर : जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि मौत किस वजह से हुई है यह कहना मुश्किल है, आशंका है कि नर्स की मौत हार्टअटैक से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थानाक्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी पूनम चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में जनवरी 2020 से संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं. वह किराए का कमरा लेकर रहती थीं. बताया गया कि नर्स के साथ एक अन्य महिला कर्मी भी रहती थी. देर रात पूनम को पेट में गैस की समस्या के साथ ही दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद साथी सहकर्मी की मदद से चिकित्सक को दिखाकर दवा ली. कुछ देर बाद युवती की हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद सहकर्मी सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

इस मामले में जब इंस्पेक्टर चन्दवक विजय शंकर पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'सीएससी में तैनात एक संविदा कर्मी की मौत कार्डियक अटैक से होने की बात प्रथम दृष्टया लग रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कराया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : चेन स्नेचिंग की घटनाओं से खौफ में राजधानी लखनऊ की महिलाएं, बोलीं-अब खुद ही रहना होगा सावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details