जौनपुर : जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि मौत किस वजह से हुई है यह कहना मुश्किल है, आशंका है कि नर्स की मौत हार्टअटैक से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थानाक्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी पूनम चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में जनवरी 2020 से संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं. वह किराए का कमरा लेकर रहती थीं. बताया गया कि नर्स के साथ एक अन्य महिला कर्मी भी रहती थी. देर रात पूनम को पेट में गैस की समस्या के साथ ही दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद साथी सहकर्मी की मदद से चिकित्सक को दिखाकर दवा ली. कुछ देर बाद युवती की हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद सहकर्मी सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.