जौनपुर :जिले के सादात विदुली निवासी विकास यादव ने बताया कि बीते बुधवार को भानू नाम के एक युवक ने हमारे वाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई और जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को लेकर अभद्र और अमानवीय टिप्पणी की थी. युवक ने इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे कोई पढ़ नहीं सकता है. विकास ने साक्ष्य एकत्रित कर मामले की शिकायत सिकरारा थानाध्यक्ष से की.
सपा विधायक और जिलाध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - शाहगंज से सपा विधायक ललई यादव
वाट्सएप पर शाहगंज से सपा विधायक ललई यादव पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया. सिकरारा पुलिस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जौनपुर में सपा विधायक और जिलाध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी.
पीड़ित विकास यादव ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी शोभा नहीं देती है. भानू द्वारा सपा के जिलाध्यक्ष और शाहगंज के सपा विधायक पर अभद्र टिप्पणी की गई. उन्होंने सभी चीजों का स्क्रीनशॉट लेकर संबंधित अधिकारी को दिया है. वहीं रविवार देर रात सिकरारा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.