जौनपुरःपूरे प्रदेश में लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ की बढ़ती वारदातों से जौनपुर भी अछूता नहीं है. जनपद केराकत थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक दृश्य के सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है.
जौनपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म की तस्वीरें वायरल, मुकदमा दर्ज - थाना केराकत जौनपुर
जिले में नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मुकदमा दर्ज
क्या है पूरा मामलाः
- घटना केराकत थाना क्षेत्र का है.
- जहां एक युवक द्वारा ने नाबालिग लड़की के साथ बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाया.
- उसके बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- परिजनों द्वारा घटना के संज्ञान में आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मामले की गंभीरता को समझते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
- आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नाबालिग लड़की से पड़ोस के युवक ने बहाल फुसलाकर उसका दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था, जिसे लेकर परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. मामला दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है.
-विपिन कुमार मिश्र, एसपी