उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग छात्रों से भरी वैन में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 9 घायल - यूपी क्राइम

स्कूल की मैजिक वैन करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी अचानक सामने से आ रही इंडिगो कार ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वैन पलट गई.

सड़क हादसे में छात्र की मौत

By

Published : Feb 23, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 1:23 PM IST

जौनपुर: सरकार की तरफ से चलाये जा रहे तमाम ट्रैफिक जागरुकता अभियानों के बाद भी प्रदेश में सड़क दुर्घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक हादसा शनिवार को जौनपुर जिले में देखने को मिला, जहां एक स्कूल वैन पलटने से एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 9 छात्र घायल हो गए.

सड़क हादसे में छात्र की मौत

घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर दिव्यांग शिक्षण संस्थान की है. यहां स्कूल की मैजिक वैन करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी अचानक सामने से आ रही इंडिगो कार ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वैन पलट गई और करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक छात्र की मौत हो गई. घायल छात्रों को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. तीन छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शी संजीव सिंह ने बताया की समृद्धि राजाराम विद्यालय पुल के किनारे है. इसकी वैन बच्चों को लेकर सड़क पर आ रही थी, तभी दूसरी साइड से तेजी से आ रही इंडिगो कार ने वैन को ट्क्कर मार दी और वैन पलट गई. साथ ही एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के स्कूल वैन से इंडिगो कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें 1 बच्चे की मौत हो गई है और कुछ बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार कराया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है. आरोपी कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details