जौनपुरः जिले के प्रयागराज मार्ग के सिकरारा बाजार से पहले बरगुदर पुल के पास स्कूल बस और तेज रफ्तार से आ रही कार में जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में मौके पर ही कार चालक की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बस में सवार चार छात्राओं को भी चोट आई है.
स्कूल बस और कार में भिड़ंत, एक की मौत और छह घायल - जौनपुर सड़क हादसें एक की मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तेज रफ्तार कार और स्कूल में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में सवार चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
कार के उड़े परखच्चे
जनपद जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र के यादवगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज की बस छात्राओं को लेकर जौनपुर से कॉलेज की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सई नदी पर स्थित बरगुदर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बस में भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार चालक (30) की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार रायबरेली से जौनपुर जा रही थी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी.
ग्रामीणों ने मृतक और घायलों को कार से निकाला
हादसा इतना जोरदार था कि कार चालक का शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था. जबकि कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए. ग्रामीणों ने किसी तरह मृतक और घायलों को कार से बाहर निकाला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवारों को सिकरारा पीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं बस में सवार चार छात्राओं को चोट आई.