जौनपुर:रविवार की देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र में सिरकोनी रोड पर एक कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम लगाए रखा. जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार सिरकोनी के पास ई-रिक्शा से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लोग स्थानीय इजरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरे की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मरने वालों में रवीन्द्र यादव और रामप्रवेश पेशे से मजदूर थे.
ग्रामीणों का आरोप, नशे में था कार चालक
ग्रामीणों का आरोप है कि कार चलाने वाले शराब के नशे में था. मामला लापरवाही का है जिसके चलते ये हादसा हुआ है. इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर दिया.