उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत - jalalpur police station

जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सिरकोनी रोड पर एक कार चालक और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि कार चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. ग्रामीणों ने घटना के विरोध में घंटों तक लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Apr 12, 2021, 10:54 AM IST

जौनपुर:रविवार की देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र में सिरकोनी रोड पर एक कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम लगाए रखा. जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार सिरकोनी के पास ई-रिक्शा से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लोग स्थानीय इजरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरे की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मरने वालों में रवीन्द्र यादव और रामप्रवेश पेशे से मजदूर थे.

ग्रामीणों का आरोप, नशे में था कार चालक
ग्रामीणों का आरोप है कि कार चलाने वाले शराब के नशे में था. मामला लापरवाही का है जिसके चलते ये हादसा हुआ है. इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग को जाम कर दिया.

पढ़ें: जौनपुर :भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी, अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य जख्मी

आवागमन ठप हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण लखनऊ-वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों बाधित रहा. जाम के दौरान रूट को डायवर्ट किया गया जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details