उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यू व्हीकल एक्ट लागू करना सभी राज्यों का कर्तव्य: कैबिनेट मंत्री मोती सिंह - मोटर वाहन एक्ट के तहत 10 गुना वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नये मोटर वाहन एक्ट पर कहा कि आये दिन हो रहे एक्सीडेंट को रोकने के लिए सरकार से निवेदन किए जा रहे थे कि इस पर कोई कानून बनाया जाए.

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह.

By

Published : Sep 3, 2019, 4:51 PM IST

जौनपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. जहां मंत्री एक प्रोग्राम में शामिल हुए. न्यू व्हीकल एक्ट के विषय में मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आये दिन हो रहे एक्सीडेंट को रोकने के लिए सरकार से निवेदन किए जा रहे थे कि इस पर कोई कानून बनाया जाए.

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह.

न्यू व्हीकल एक्ट के विषय में क्या बोले मंत्री-

मोती सिंह से पूछा गया कि सरकार को नया मोटर वाहन एक्ट के तहत 10 गुना वृद्धि करने की क्यों आवश्यकता पड़ी तो मोती सिंह का कहना था कि यह लोगों के फीडबैक के अनुसार सरकार ने काम किया है. अब नया व्हीकल एक्ट लागू हो रहा है जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रिया आएगी. उस हिसाब से आगे का काम किया जाएगा. लोकतंत्र की सबसे बड़ी बात है कि किसी काम की प्रतिक्रिया आना अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें:-सपा में होगी मुलायम युग की वापसी!

एक सितंबर को नया मोटर वाहन एक्ट लागू किया गया है. जो देश के सभी जिलों में लागू हुआ है पर 3 राज्यों ने इसे लागू करने से मना कर दिया है. जिसमें बंगाल की ममता बनर्जी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लागू नहीं हुआ है. कांग्रेस का कल्चर ही रहा है कि सरकार का विरोध करना, जबकि इस एक्ट को राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह से सबके समर्थन से पारित किया गया है.
मोती सिंह,मंत्री,यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details