जौनपुरः जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए शुक्रवार को दिन में एडीजी वाराणसी जोन ने पुलिस अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाया. वहीं शुक्रवार देर रात एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. केराकत थाना क्षेत्र के गद्दी थाने के पास दिनदहाड़े लूट की घटना ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी.