उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

यूपी के जौनपुर में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि व्यापारी दूकान बंद कर घर वापस जा रहा था.

jaunpur crime news
सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jun 6, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 11:04 AM IST

जौनपुरः जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए शुक्रवार को दिन में एडीजी वाराणसी जोन ने पुलिस अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाया. वहीं शुक्रवार देर रात एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. केराकत थाना क्षेत्र के गद्दी थाने के पास दिनदहाड़े लूट की घटना ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी.

जलालपुर थाना क्षेत्र के कूसिया गांव का निवासी शिवजीत मौर्य अपनी सर्राफा की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार देर रात दुकान बंद करके नेवादा के पास पहुंचा ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने जेवर को लूट कर उन्हें गोली मार दी. बदमाश जेवर लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला का वीडियो वायरल

Last Updated : Jun 6, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details