उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता के स्कूल पर चला बुलडोजर, पांच करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त - करोड़ो की जमीन हुई कब्जा मुक्त

जौनपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के विद्यालय को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया.

etv bharat
अवैध रूप से बने विद्यालय को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कर कब्जा मुक्त करा लिया गया

By

Published : Jul 23, 2022, 8:29 PM IST

जौनपुरःसपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सिकरारा समर नाथ यादव ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर विद्यालय का निर्माण कराया था. शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल की मौजूदगी में पुलिस फोर्स ने बुलडोजर से स्कूल को ध्वस्त करा दिया और सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया. जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ बताई जा रही है.

जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग जौनपुर-रायबरेली के पकड़ी चौराहे पर सपा नेता अमरनाथ का राष्ट्रीय बौद्ध विद्यालय बुलडोजर से ढहा दिया गया. इस जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ बताई जा रही है. सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने नेशनल हाईवे और गांव की जमीन पर कब्जा करके राष्ट्रीय बौध्द विहार माध्यमिक विद्यालय नाम से विद्यालय बनवाया था. कब्जा हटवाने के दौरानआईएएस व प्रशिक्षु एसडीएम हिमांशु नागपाल, सीओ सदर संत कुमार उपाध्याय, सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-बैग से किताब न निकाल पाने पर शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, गर्दन में फ्रैक्च

स्कूल ध्वस्तीकरण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह विद्यालय नेशनल हाईवे और पकड़ी गांव की बंजर भूमि पर कब्जा करके बनाया गया था. इसके साथ ही हाईवे निर्माण के लिए अतिक्रमण के दायरे में भी आ रहा था. इसे लेकर विद्यालय गिराए जाने की कार्रवाई की गई. अब इस भूमि को खाली कराकर हाईवे के निर्माण कार्य में प्रयोग किया जाएगा तथा उसके पीछे की जमीन को सार्वजनिक रूप से उपयोग में लाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details