जौनपुर:जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनाडीह गांव में बने ईसाई मिशनरी प्रार्थना स्थल (चर्च) को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. यह चर्च ग्राम समाज और समाधी स्थल की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था. राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ आधा दर्जन से अधिक जेसीबी लेकर गांव पहुंची और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. वहीं, प्रशासन ने इस तरफ जाने वाले सारे रास्तो को सील कर दिया है. यहां तक कि पत्रकारों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है.
गौरतलब है, 29 सिंतबर को इसी जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया था. हमले में दो लेखपाल समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. वहीं, सरकारी वाहन का शीशा टूट गया था. पुलिस ने इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पादरी समेत 35 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें से 13 को जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरे दिन कई गई पैमाइश में जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र का निर्माण ग्राम समाज व समाधि की भूमि पर होना पाया गया था. जिसको गिराने के लिए प्रशासन ने नोटिस भी चस्पा किया था.
अवैध निर्माण गिराने के लिए बुधवार दोपहर एसडीएम नेहा मिश्रा ने अपनी टीम के साथ 7 जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण गिरना शुरू किया. चारों तरफ बनी बाउंड्रीवाल को गिराने के साथ हाल और कमरों के अलावा अन्य निर्माण को तोड़ा गया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देर रात तक चलती रही. सुरक्षा की दृष्टि से प्रार्थना स्थल को जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया था. इस संबंध में एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है. जो भी अवैध निर्माण है सब गिराया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा जब कार्रवाई पूरी हो जाेगी, मीडिया को ब्रीफ कर दिया जाएगा.