उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा एमएलसी प्रत्याशी के अस्पताल पर पहुंचा बुल्डोजर, आभूषण शोरूम पर हुई कार्रवाई - SP MLC candidate

सपा एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव के अस्पताल पर बुल्डोजर पहुंचा. जिसके बाद सपाइयों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही ओलंदगंज स्थित आलीशान आभूषण के शोरूम पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया. वहीं, सपा प्रत्याशी मनोज यादव ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
सपाइयों में मचा हड़कम्प

By

Published : Mar 24, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 11:15 AM IST

जौनपुर. सपा एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव के अस्पताल पर गुरुवार सुबह जेसीबी पहुंचने से हड़कंप मच गया. सूचना पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल के सामने जमा हो गई. वहीं, सपा प्रत्याशी मनोज यादव ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सपा कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही जेसीबी हुई वापस

मछली शहर नगर पंचायत में स्थित सपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. मनोज यादव के हॉस्पिटल को गिराने के लिए बुल्डोजर पहुंचा. इसके बाद क्षेत्र नें हड़कंप मच गया. मौके पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद बुल्डोजर पीछे हट कर वापस चला गया. वहीं, डॉक्टर मनोज का कहना है कि विपक्ष के लोग एमएलसी चुनाव से घबराए हुए हैं. इससे उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है.

सपाइयों में मचा हड़कम्प
यह भी पढ़ें:आजम खान के बेटे और पत्नी के शस्त्र लाइसेंस होंगे रद्द, नोटिस जारी

वहीं, जिले के अतिव्यस्ततम इलाके सिटी कोतवाली के ओलंदगंज स्थित आलीशान आभूषण के शोरूम को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. नगरपालिका की नजूल की जमीन पर 6 साल से कब्जा कर आभूषण शोरूम बना हुआ था. हाईकोर्ट में मुकदमा होने के बाबजूद भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पीड़ित व्यवसाई ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. व्यापारी ने कहा कि उसे सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. मौके पर भारी फोर्स तैनात रही.

पीड़ित व्यवसायी प्रमोद बरनवाल का आरोप है कि कार्रवाई करने से पहले सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने जमीन को खरीदा था. 6 साल से इस पर मुकदमा चल रहा था. आज कोर्ट में स्टे के लिए तारीख थी. लेकिन जिला प्रशासन ने अचानक शोरूम को जमींदोज कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 25, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details