उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि भवन की जर्जर इमारत में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी

जौनपुर जिले के कृषि भवन की इमारत जर्जर हो गई है. आए दिन इस इमारत की छत से प्लास्टर टूट कर गिरता है. वहीं बारिश होने पर इमारत से पानी भी टपकता है. बारिश के दिनों में कर्मचारी छाता लगाकर ऑफिस में बैठते हैं. पिछले काफी दिनों से इमारत की हालत ऐसी है कि यहां कर्मचारियों को काम करने से डर लगता है.

जौनपुर

By

Published : Mar 13, 2019, 10:26 AM IST

जौनपुर: जिले का कृषि विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. इमारत की हालत जर्जर हो चुकी है. इस भवन में कर्मियों को काम करने में भी डर लगता है. किसानों के लिए योजनाओं की भरमार होने के नाते दिनभर यहां किसानों का आना-जाना लगा रहता है. यहां कर्मचारी और किसान जान हथेली पर रखकर आने को मजबूर हैं.

जानकारी देते वीरेंद्र सिंह कार्यालय अधीक्षक.


बारिश के दिनों में इमारत बुरी तरह से टपकती है, जिसके कारण कर्मियों को छाता लगाकर काम करना पड़ता है. लंबे समय से इमारत जर्जर है, लेकिन अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है. कृषि विभाग में काम कर रहे कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इमारत में नौकरी करने में डर तो लगता है, लेकिन क्या करें काम तो करना ही पड़ेगा. वहीं बारिश के दिनों में इमारत बुरी तरह से टपकती है, जिसके कारण पानी भी भर जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details