उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सरकार में मंत्री रहे सुभाष पांडेय भाजपा में शामिल, जौनपुर में BJP को करेंगे मजबूत - हिन्दुस्तान किसान मंच

Jaunpur Leader Subhash Pandey joins BJP: बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता और बसपा सरकार में मंत्री रहे सुभाष पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इसके अलावा हिन्दुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

Subhash Pandey joins BJP
Subhash Pandey joins BJP

By

Published : Feb 20, 2022, 4:24 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे जौनपुर के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडेय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने रविवार को भाजपा की सदस्यता ली. माना जा रहा है कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को खासतौर पर जौनपुर जिले में अधिक मजबूती मिलने की संभावना है. हिन्दुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी भी भाजपा में शामिल हुए.


भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास के बहुमुखी आयाम तथा सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर कई दलों के नेता भाजपा में आ रहे हैं.

लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा इसी क्रम में बसपा सरकार में मंत्री रहे जौनपुर के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडेय भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए हैं. भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भविष्य में काम करने का संकल्प कर रहें हैं.


ये भाजपा में आए
सुभाष पाण्डेय (बसपा)- जिला जौनपुर, अधिवक्ता, पूर्व विधायक मछलीशहर, पूर्व मंत्री.
हिन्दुस्तान किसान मंच से प्रशांत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details