लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे जौनपुर के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडेय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने रविवार को भाजपा की सदस्यता ली. माना जा रहा है कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को खासतौर पर जौनपुर जिले में अधिक मजबूती मिलने की संभावना है. हिन्दुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी भी भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास के बहुमुखी आयाम तथा सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर कई दलों के नेता भाजपा में आ रहे हैं.