जौनपुर:उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इस उपचुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है. वहीं गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने मल्हनी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. मल्हनी विधानसभा सीट पर बसपा की तरफ से जयप्रकाश दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने ब्राह्मण वोटों को रिझाने के लिए जेपी दुबे को प्रत्याशी बनाया है.
विधानसभा उपचुनाव: मल्हनी सीट से BSP ने जयप्रकाश दुबे को दिया टिकट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जयप्रकाश दुबे को जौनपुर की मल्हनी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी प्रभारी मुनकाद अली ने ब्राह्मण वोटों को रिझाने के लिए जयप्रकाश दुबे को मल्हनी उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है.
बसपा ने मल्हनी विधानसभा सीट से जय प्रकाश दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी से ब्राह्मणों की नाराजगी को देखते हुए बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला है. बसपा प्रत्याशी जेपी दुबे मूल रूप से मछलीशहर स्थित सरायबीका के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि तीन माह से बसपा ने मनोज सिंह सोमवंशी को वहां का प्रभारी नियुक्त किया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्षेत्र में खुद को प्रत्याशी मानकर जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया था, लेकिन जेपी दुबे के प्रत्याशी बनाए जाने से उनकी तैयारियों में पानी फिर गया.
मल्हनी विधानसभा सीट पर सपा के पारसनाथ यादव का कब्जा था. पारसनाथ के यादव निधन के बाद उनके बेटे लकी यादव को सपा की तरफ से प्रत्याशी माना जा रहा है. दूसरी तरफ पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी तैयारियां जोरों से कर रहे हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है.