उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गठबंधन प्रत्याशी अपनी जीत से नाखुश, ईवीएम पर उठाया सवाल - quwestion over evm

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को प्रंचड जीत हासिल हुई है. कई राज्यों में भाजपा ने विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भी सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन को भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. तीनों दलों को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. जौनपुर से भी बसपा उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.

गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद ने ईवीएम पर उठाए सवाल.

By

Published : May 24, 2019, 4:42 AM IST

जौनपुर: जनपद की लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के वर्तमान सांसद कृष्ण प्रताप सिंह को 80 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. मतगणना खत्म होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया.

गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद ने ईवीएम पर उठाए सवाल.

क्या बोले बसपा के नव निर्वाचित सांसद

  • गठबंधन कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया जीत की वजह.
  • जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार.
  • ईवीएम की छेड़छाड़ को लेकर चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल.
  • गठबंधन प्रत्याशियों समेत समूचे विपक्ष की हार के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा.
  • खुद की जीत के साथ संतुष्ट नहीं हैं. ईवीएम ठीक होती तो और ज्यादा होता जीत का अंतर.

जिस तरह से गठबंधन और विपक्षी पार्टियों ने तैयारी की थी उसके मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं आए हैं. ईवीएम की गड़बड़ी के बिना ऐसा संभव नहीं है. चुनाव आयोग ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान करने की व्यवस्था को लागू करे. अगर ईवीएम ठीक होती तो मेरी जीत 80 हजार की बजाय दो लाख अस्सी हजार वोटों से होती.
- श्याम सिंह यादव, बसपा विजयी प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details