जौनपुरः यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नामांकन के चौथे दिन जिले के मल्हनी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान जय प्रकाश दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उनका किसी से मुकाबला नहीं है.
विधानसभा उपचुनाव: मल्हनी सीट से BSP प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे ने भरा पर्चा - बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जौनपुर के मल्हनी सीट से सोमवार को बसपा प्रत्याशी जय प्रकाश दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सीट पर उनका किसी से मुकाबला नहीं है.
जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम कोर्ट में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. नामांकन प्रक्रिया में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके तहत प्रत्याशी के साथ दो लोगों को नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है. नामांकन के चौथे दिन बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे ने अपना फॉर्म भरा. जय प्रकाश दुबे को गेट पर जांच के समय थर्मल चेकअप और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश करने दिया गया.
बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मल्हनी विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ है. पिछले 10 दिनों से मल्हनी विधानसभा का भ्रमण कर रहा हूं. मल्हनी की जनता विकास से वंचित रह गयी है.