जौनपुरःसरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये. दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जमीन विवाद में दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे का बहाया खून, एक की मौत - जौनपुर में जमीन विवाद में हत्या
जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये. दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जमीन विवाद में हत्या
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई, कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. विवाद का कारण पिता की मौत के बाद से जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ. रविवार दोपहर इस बात को लेकर दो भाइयों के बीच ईट पत्थर और लाठी-डंडे चलने की नौबत आ गई. इस मारपीट में अशोक कुमार गौतम चाकू लगने से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसओ सरायख्वाजा दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतक के लड़के पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.