उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर पंचायत चुनाव: ...और जब 'अमिताभ बच्चन' को 'जनता' से मिली शिकस्त - पूर्व सांसद धनंजय सिंह

जौनपुर के पंचायत चुनाव में दिलचस्प परिणाम सामने आया है. विकासखंड धर्मापुर के वार्ड संख्या 71 से अमिताभ बच्चन जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. बसपा समर्थित अमिताभ बच्चन को बृजेश यादव 'जनता' ने करारी शिकस्त दी.

अमिताभ बच्चन को पंचायत चुनाव में मिली हार.
अमिताभ बच्चन को पंचायत चुनाव में मिली हार.

By

Published : May 4, 2021, 10:46 AM IST

जौनपुर: जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में मॉडल-अभिनेत्री दीक्षा सिंह, लंदन रिटर्न उर्वशी यादव (पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत पारसनाथ यादव की पुत्र-वधू), पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी और आशा किन्नर जैसे प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इन सबके बीच धर्मापुर के वार्ड संख्या 71 से अमिताभ बच्चन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, जिन्हें करारी शिकस्त मिली है.

अमिताभ बच्चन नाम के शख्स ने लड़ा जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव

इस पंचायत चुनाव में बाहुबल, धनबल और ग्लैमर का तड़का था. विकासखंड धर्मापुर के वार्ड संख्या 71 से अमिताभ बच्चन नाम के शख्स ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारी पेश की थी. लेकिन, यहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बसपा समर्थित अमिताभ बच्चन को बृजेश यादव उर्फ जनता यादव ने करारी शिकस्त दी.


इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम

यहां 1133 वोटों के अंतर से जनता यादव ने अमिताभ बच्चन को चुनाव में मात दिया. जनता यादव को 3131 वोट प्राप्त हुए. वहीं अमिताभ बच्चन को 1998 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा. जनता यादव के जीतने के बाद अमिताभ बच्चन के चेहरे पर हार की मायूसी थी. धर्मापुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 71 पर चुनावी निष्कर्ष की चर्चा चारों ओर है. जनता यादव की जीत से ज्यादा अमिताभ बच्चन के हार के चर्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details