जौनपुर: जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने प्रधान के पति पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि दबंग लाठी-डंडे और सरिया से लैस होकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे थे. हमले में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और प्रधान के पति को हल्की चोट आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जौनपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल - land dispute in jaunpur
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने प्रधान के पति पर हमला बोल दिया. हमले में प्रधान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंद्रशेखर यादव
इसे भी पढ़ें:कोरोना के खौफ से जौनपुर में मुर्गों की खैरियत
हमले में घायल रेहाना ने बताया कि 10 से 15 लोग लाठी-डंडे और असलहा लेकर आए थे और उन्होंने प्रधान के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही हम लोगों पर लाठी-डंडे से वार कर घायल कर दिया.