जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. यहां लड़की के फूफा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि बच्ची को उसका फूफा घर से बहला फुसलाकर ले गया. दुष्कर्म के बाद उसे झाड़ में फेंक दिया. पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.
- खुटहन थाना क्षेत्र में भतीजी के साथ दुष्कर्म का आरोप उसके फूफा पर लगा है.
- पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि 30 तारीख को लड़की का फूफा बहला-फुसलाकर उसे ले गया.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उसने चार दिनों तक लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसे इसके बाद रसूलाबाद के कॉलेज पास उसे झाड़ में बेहोशी की हालात में फेंक कर भाग गया. सूचना मिलने पर हम बच्ची को घर लेकर आए. पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है.