उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में हो रही सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी, दुकानदारों को लगानी होगी रेटलिस्ट

यूपी के जौनपुर में कोरोना वायरस से बचाव के उपकरणों जैसे सेनेटाइजर और मास्क की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को यहां मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई और दुकानदारों को इन सवके रेट लिखकर लगाने के आदेश दिए गए हैं.

सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी
सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी

By

Published : Mar 18, 2020, 6:10 PM IST

जौनपुर:कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच में दहशत का माहौल है. अब लोग कोरोना से बचने के लिए बचाव के तरीकों को ढूंढने में लगे हैं. जिसके चलते अब मेडिकल के दुकानदार मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी मेडिकल संचालकों को सैनिटाइजर और मास्क का रेट लिखकर दुकान पर बोर्ड टांगने का आदेश दिया है. जिससे कि ग्राहकों से निर्धारित दाम से अधिक पैसा न वसूला जा सके. जिला प्रशासन के इस कदम से कालाबाजारी करने वाली दुकानों में हड़कंप मचा हुआ है.

सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी.
जौनपुर में जिला प्रशासन अब कोरोना वायरस का भय दिखाकर सेनेटाइजर और मास्क बेचने वालों पर सख्ती करने में जुटा है क्योंकि इन दिनों मास्क और सेनेटाइजर की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. मेडिकल स्टोर पर कोरोना के नाम पर लोगों से अधिक पैसा वसूला जा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मेडिकल दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान सभी मेडिकल दुकानों को यह निर्देश भी दिया गया है कि मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता और उनके निर्धारित दामों का बोर्ड दुकान के बाहर लगाएं. जिससे कि ग्राहकों को अधिक दाम न देना पड़े. जिला प्रशासन की इस छापेमारी से मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है.

सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. जिसको लेकर मेडिकल दुकानदारों की चेकिंग की गई है और उन्हें हिदायत दी गई है कि वह दुकान के बाहर सेनेटाइजर और मास्क के दामों का बोर्ड लगाएं जिससे कि ग्राहकों से अधिक दाम वसूला न जा सके.
-सुरेंद्र नाथ मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details