उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी संयोजक ने योगी के मंत्री पर लगाया आरोप, नजूल की संपत्ति करा रहे हैं कब्जा - नजूल की संपत्ति पर कब्जा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी संयोजक ने योगी के मंत्री पर भू-माफियों से नजूल की संपत्ति पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि हम लोगों ने कब्जे को लेकर कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बीजेपी संयोजक ने योगी के मंत्री पर लगाया आरोप.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:22 PM IST

जौनपुर: बीजेपी के सेक्टर संयोजक ने राज्यमंत्री पर भू-माफियाओं से नजूल की संपत्ति पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है. बीजेपी संयोजक ने इस मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

बीजेपी संयोजक ने योगी के मंत्री पर लगाया आरोप.

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के जनसुनवाई के दौरान बीजेपी के सेक्टर संयोजक सुशील कुमार गुप्ता ने डीएम से शिकायत की. इस दौरान उन्होंने जफराबाद के विजय कुमार बर्नवाल पर जिले के नखास पर नजूल की जमीन कब्जा कर दो मंजिला भवन बनाने का आरोप लगाया.

इसके पहले भी सुशील कुमार डीएम से शिकायत कर चुके हैं. इस पर डीएम ने नगर मैजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार मिश्र को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था. इसके बाद पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कराकर काम रुकवा दिया गया था. फिर से काम शुरू होने पर सुशील कुमार ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस पर डीएम ने जांच कराने का आदेश दिया है.

बीजेपी के सेक्टर संयोजक सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि-

  • पिछले साल से नजूल की संपत्ति कब्जा करने के लिए शिकायत कर रहे हैं.
  • हम लोगों ने कब्जे को लेकर कई जगह शिकायत किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • नजूल की जमीन दो मंजिला भवन में तब्दील हो गई.
  • भू-माफियाओं को मदद नगर कोतवाली, थाना, नगर मैजिस्ट्रेट और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कर रहे हैं.
  • इस कारण प्रशासन भू-माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
  • हम लोगों ने हर जगह से विवरण प्राप्त किया और यह पाया कि यह नजूल की संपत्ति है.
  • पिछली बार शिकायत करने पर डीएम ने एफआईआर दर्ज कराया था पर उसका कोई असर नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details