उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में बदजुबानी का दौर शुरू - मिशन मोदी अगेन पीएम काशी प्रांत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जौनपुर में मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. आरोप लगाते हुए उन्होंने सपा कैंडिडेट को अय्यास बता डाला.

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते बीजेपी कार्यकर्ता.
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते बीजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 20, 2020, 11:28 AM IST

जौनपुर: मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव के नामांकन के बाद सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में अब सरगर्मियां तेज होने के कारण बदजुबानी भी सामने आने लगी है. जिसके तहत मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए अय्यास तक बता दिया. दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के दिशा-निर्देश के कारण हम चुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं.


जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में उपचुनाव में लोगों तक अपनी पार्टी के विचारधारा को जोड़ने का काम कर रहे है. सभी पार्टी के स्टार पर प्रचारक की टीम घोषित की गई है. दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विचारों से युवा काफी प्रभावित है और बीजेपी को जिताने का काम कर रहे हैं. हम लोग मनोज सिंह को जीतने का काम कर रहे है. कोरोना कॉल में लोगों के सुख-दुख में खड़ी हुई है. उनको अनाज मुफ्त दी गई है.


मिशन मोदी अगेन पीएम के काशी प्रांत के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि मल्हनी में अभी तक बीजेपी एक बार भी चुनाव नहीं जीती है. पर इस बार हम लोग मल्हनी में कमल खिलाने का काम करेंगे. जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि यादव बहुल क्षेत्र होने के कारण वह सपा के वोटर माने जाते हैं, तो उन्होंने सपा कैंडिडेट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अय्यास किस्म के व्यक्ति हैं, जनता बीजेपी के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details