जौनपुर: बसपा शासन काल में लखनऊ में मायावती ने अंबेडकर पार्क बनवाया गया था. पार्क में मायावती ने सैकड़ों हाथियों की मूर्ति लगवाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को दोषी ठहराया है. भाजपा इस फैसले से काफी खुश नजर आ रही है. प्रवक्ता का कहना है कि इस फैसले को चुनाव से जोड़कर न देखा जाए.
मायावती के स्मारक घोटाला मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला आया है. इस फैसले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मायावती को दोषी करार दिया है. वहीं, अपनी मूर्ति और हाथी की मूर्ति पर किए गए जनता के पैसे को बर्बाद करने का दोषी मानते हुए पैसे सरकारी खजाने में जमा करने का आदेश दिया है.
भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि इस फैसले को चुनाव से जोड़कर न देखा जाए. कोर्ट ने इस पैसे को सरकारी खजाने में जमा करने का आदेश भी सुनाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही समय पर हुआ है. कोर्ट को ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.
मनीष शुक्ला ने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में स्मारक पार्क बनाये जाने का कार्य किया गया, जिसमें आम जनता के पैसों के लूटपाट एवं भ्रष्टाचार करने का कार्य किया गया था. बीजेपी द्वारा समय-समय पर सवाल उठाया जा रहा था. आज सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को दोषी ठहराया है, भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती है. ऐसे लोगों पर लगाम लगेगा जो आम जनता के पैसों का लूटपाट एवं भ्रष्टाचार करने का कार्य करती है.