उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा पहुंचे जौनपुर, CAA पर किया जागरूक - जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा पहुंचे और लोगों को CAA पर फैले भ्रम को लेकर जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रहा है.

etv bharat
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा.

By

Published : Jan 3, 2020, 11:12 PM IST

जौनपुर: सीएए को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच लोगों में जागरुकता लाने के लिए बीजेपी ने जिले में जनजागरण जागरुकता अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने बताया कि विपक्ष प्रायोजित और सुनियोजित तरीके से लोगों को भ्रम फैलाने का काम कर रही है. इस वजह से हम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा.

नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर पूरे देश में जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं बीजेपी ने अब नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर लोगों में फैली गलतफहमी को दूर करने का नया तरीका शुरू किया है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता को दी गई जिम्मेदारी
ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रवक्ता को दी गई है कि वह जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीम बनाकर क्षेत्र में लोगों के बीच जाएं और उन्हें नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के मायने समझाएं. उनकी गलतफहमी को दूर किया जाए. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा जौनपुर पहुंचे और उन्होंने सीएए को लेकर विपक्ष पर हमला किया और इसके असल मायने बताए.

गांव-गांव जाकर किया जाएगा जागरूक
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा मीडिया के सामने नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि इस एक्ट का किसी धर्म के साथ कोई संबंध नहीं है. यह नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला विधेयक है. अब गांव-गांव जाकर इस विधेयक के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जौनपुर: नए साल पर यात्रियों को झटका, बस का किराया हुआ महंगा


बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर बोला हमला
उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी किया और कहा कि यह विधेयक कोई नया विधेयक नहीं है. हमारे सरकार के पहले कार्यकाल में चर्चा हो चुकी है. देश में आर्थिक मंदी को लेकर कहा कि पूरे देश में आर्थिक मंदी चल रही है, जिसका असर भारत पर भी पड़ा है. पिछले दो-तीन महीनों से वित्त मंत्रालय काम कर रही है और जल्द ही इसकी कमियों को दूर कर आगे काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details