जौनपुर:बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लगातार अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं. लाॅकडाउन के पहले ही दिन से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को वह खाना वितरित कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के देवरिया गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को विधायक की ओर से सैनिटाइज कराया गया है.
...जानें क्यों 'कोरोना हॉटस्पॉट' पर पहुंचे BJP विधायक रमेश चंद्र मिश्रा - बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बांटा मास्क
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कोरोना संक्रमित गांव पहुंचकर लोगों को मास्क आदि का वितरण किया. क्षेत्र के देवरिया गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया.
मास्क वितरित करते बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा.
वहीं प्रशासन की ओर से इस गांव को 'कोरोना हॉटस्पॉट' के रूप में चिन्हित कर सील कर दिया गया है. रविवार को गांव में पहुंचकर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने लोगों को साबुन और मास्क का वितरण किया और ग्रामीणों को हर तरह की मदद देने का भी आश्वासन दिया. वहीं भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.
Last Updated : Apr 12, 2020, 8:02 PM IST