उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जानें क्यों 'कोरोना हॉटस्पॉट' पर पहुंचे BJP विधायक रमेश चंद्र मिश्रा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कोरोना संक्रमित गांव पहुंचकर लोगों को मास्क आदि का वितरण किया. क्षेत्र के देवरिया गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया.

etv bharat
मास्क वितरित करते बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा.

By

Published : Apr 12, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:02 PM IST

जौनपुर:बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा लगातार अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं. लाॅकडाउन के पहले ही दिन से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों को वह खाना वितरित कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के देवरिया गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को विधायक की ओर से सैनिटाइज कराया गया है.

मास्क वितरित करते बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा.

वहीं प्रशासन की ओर से इस गांव को 'कोरोना हॉटस्पॉट' के रूप में चिन्हित कर सील कर दिया गया है. रविवार को गांव में पहुंचकर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने लोगों को साबुन और मास्क का वितरण किया और ग्रामीणों को हर तरह की मदद देने का भी आश्वासन दिया. वहीं भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details