उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रधानमंत्री आवास के लिए सभासद ने लाभार्थियों से मांगे पैसे - बीजेपी सभासद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आवास की छत बनवाने के लिए बीजेपी के सभासद ने महिलाओं से ₹20000 की मांग की गई. उन्होंने कहा की जब तक पैसें नहीं मिलेगें तब तक आवास की छत नहीं बनवाई जाएगी.

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करती महिलाएं.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:22 AM IST

जौनपुर:सरकार ऐसे गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम कर रही है. जिनके सर पर छत नहीं है. सरकार की इस योजना से भारी संख्या में लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है, लेकिन जौनपुर में आज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन की है. इन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद भी घर नहीं बन पाया है. अभी उनके सर पर छत नहीं बन पाई है. महिलाओं का कहना है कि आवास बनने के लिएबीजेपी के सभासद उनसे ₹20000 की मांग कर रहे हैं. पैसे ना देने पर उनके आवास को बनने नहीं दे रहे हैं.

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करती महिलाएं.


जाने पूरा मामला-

  • जौनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों की संख्या में लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है
  • इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में बीजेपी का भ्रष्टाचार घुस गया है.
  • सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रही हैं.
  • महिलाओं का कहना है कि उन्हें आवास मिला हुआ है, लेकिन बीजेपी के सभासद बनने नहीं दे रहे हैं.
  • सभासद उनसे ₹20000 की मांग कर रहे हैं.
  • महिलाओं ने पैसा नहीं दिया तो वह उनके आवास को बनने से रोक दिए हैं.
  • यह महिलाएं जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन कर रही है.
  • वहीं इस मामले में अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details