उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लंगर की आड़ में बीजेपी नेता कर रहा था अवैध शराब का धंधा, गिरफ्त में आया शातिर - लंगर की आड़ में बीजेपी नेता कर रहा था अवैध शराब का धंधा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंगर बांटने के नाम पर एक बीजेपी नेता अवैध शराब का धंधा कर रहा था. जिसको पुलिस गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लग गयी है.

लंगर की आड़ में बीजेपी नेता कर रहा था अवैध शराब का धंधा
लंगर की आड़ में बीजेपी नेता कर रहा था अवैध शराब का धंधा

By

Published : Apr 13, 2020, 3:10 PM IST

जौनपुर: लॉकडाउन के बीच जहां समाजसेवी लोग गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन बांट रहे हैं. जौनपुर में भी ऐसे कई लोग समाज सेवा के इस काम में सक्रिय हैं, लेकिन कुछ लोग इस समाज सेवा की आड़ में गलत कामों को भी संचालित कर रहे हैं.

एक नया मामला आया है कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले से, जहांं पुलिस को एक बीजेपी नेता के बारे में शिकायत मिली कि वह लंगर बांटने की आड़ में शराब भी बेच रहा है. पुलिस ने इस शिकायत पर छापेमारी करके कार्रवाई की, और उसके घर से 2 बोरी अवैध शराब बरामद हुई.

लंगर की आड़ में बीजेपी नेता कर रहा था अवैध शराब का धंधा

दूसरी तरफ अब बीजेपी नेता शिकायतकर्ता को धमका रहा है. क्योंकि बीजेपी नेता का पुलिस के लोगों से भी अच्छे संबंध हैं, जिसकी बदौलत ही वह कई दिनों से यह काम संचालित कर रहा था. लेकिन अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें पूरा मामला

लॉकडाउन के दरम्यान नगर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जौनपुर शहर के पंजाबी मार्केट में लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले वासियों द्वारा लंगर बाटने का काम कई दिनों से किया जा रहा था.

इस लंगर में एक भाजपा नेता मनीष सेठिया अवैध काम को अंजाम दे रहा था. लंगर की आड़ में वो शराब की अवैध बिक्री कर रहा था. इस बात को लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों ने उसको ऐसा नहीं करने को समझाया था, लेकिन भाजपा नेता अपने राजनैतिक रसूख की हनक के बल पर लोगों को शराब देते रहा. जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करके दो बोरी अवैध शराब बरामद की.

मनीष सेठिया नाम के व्यक्ति के घर से अवैध शराब बरामद हुई है. व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस संबंध में कई और शिकायतें भी मिली हैं, जिसके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

- संजय कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details