उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना में फेल हो चुकी है TRS सरकार: BJP नेता जितेंद्र तिवारी - telangana rashtra samithi

यूपी के जौनपुर में मंगलवार को तेलंगाना बीजेपी संगठन में काम करने वाले जितेंद्र तिवारी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने टीआरएस पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस सरकार फेल हो चुकी है.

etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी.

By

Published : Jan 14, 2020, 10:54 AM IST

जौनपुर: जिले में मंगलवार को एक कार्यक्रम दौरान तेलंगाना बीजेपी संगठन में काम करने वाले जितेंद्र तिवारी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीआरएस केवल एक वर्ग के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई लोकलुभावन वादे किए, लेकिन यह वादे समय के साथ धोखे में बदलते गए. सरकार के लिए असदुद्दीन ओवैसी सबसे ज्यादा प्रिय नेता हैं और उन्हीं के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस सरकार फेल हो चुकी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी.

तेलंगाना में टीआरएस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है
तेलंगाना बीजेपी के संगठन में काम करने वाले जितेंद्र तिवारी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई लोकलुभावन वादे किए, लेकिन यह वादे समय के साथ धोखे में बदलते गए. वहां पर टीआरएस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-सीएए पर मुसलमान समझ गए हैं कि कांग्रेस समेत विपक्षीय दलों ने किया गुमराहः संजय राय

अब लोग तेलंगाना में बीजेपी को महसूस करने लगे हैं और आने वाली सरकार बीजेपी की होगी. टीआरएस सरकार पर दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज भी हो गया है. सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया है. वहीं आज भी ग्रामीण इलाकों में सरकार विकास करने में फेल साबित हो रही है. सरकार के लिए असदुद्दीन ओवैसी सबसे ज्यादा प्रिय नेता हैं और सरकार उन्हीं के लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details