जौनपुर: जिले में मंगलवार को एक कार्यक्रम दौरान तेलंगाना बीजेपी संगठन में काम करने वाले जितेंद्र तिवारी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीआरएस केवल एक वर्ग के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई लोकलुभावन वादे किए, लेकिन यह वादे समय के साथ धोखे में बदलते गए. सरकार के लिए असदुद्दीन ओवैसी सबसे ज्यादा प्रिय नेता हैं और उन्हीं के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस सरकार फेल हो चुकी है.
तेलंगाना में टीआरएस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है
तेलंगाना बीजेपी के संगठन में काम करने वाले जितेंद्र तिवारी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई लोकलुभावन वादे किए, लेकिन यह वादे समय के साथ धोखे में बदलते गए. वहां पर टीआरएस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.