उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के घर में लगी आग, कार व बाइक जलकर हुई खाक - जौनपुर में आग

जौनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखो का नुकसान हुआ है. आगजनी में रिहायशी मड़हे में खड़ी कार और बाइक भी जल गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।

etv bharat
सरपतहां थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 11, 2022, 2:01 PM IST

जौनपुरः सरपतहां थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात कारणों से भाजपा नेता रामसिंह के घर में आग लग गई. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. आगजनी में रिहायशी मड़हे में खड़ी कार और बाइक भी जल गई. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है.

सरपतहां थाना क्षेत्र के चेतरहां निवासी भाजपा नेता रामसिंह (BJP leader Ram Singh) के घर अज्ञात कारणों से आग लग गयी. घर के सामने बने रिहायशी मड़हे में आग लगने से वहां खड़ी आल्टो कार और एक बाइक भी जलकर राख हो गयी. देर रात आचानक आग की लपटों को उठते देखकर गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.

घटना के बाद लोग सिर्फ कयास लगा रहे हैं कि आखिर आग कैसे लगी, क्योंकि जहां आग लगी वहां पर बिजली का कनेक्शन भी नहीं था. हालांकि घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी. आगजनी की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पढ़ेंः अचानक धू-धूकर जलने लगी रोडवेज बस, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details