जौनपुर: हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन रसूख के आगे यह नियम ताक पर रख दिए गए हैं. ताजा मामला जनपद जौनपुर का है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व. राज केसर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने दो राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं बल्कि उसका वीडियो खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल से शेयर भी किया. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद से उन्होंने फेसबुक से अपने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.