जौनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत जिले में में नामांकन के चौथे दिन बीजेपी के प्रत्याशी और सांसद के पी सिंह ने पर्चा भरा. के पी सिंह को टिकट मिलने के पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था की टिकट कट सकता है पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट देने का काम किया.
कृष्ण प्रताप सिंह ने भरा पर्चा
- जिले की सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने शनिवार को नामांकन पर्चा भरा.
- कृष्ण प्रताप के नामांकन में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हुए.
- नामांकन से पहले दिनेश शर्मा ने राज इंटर कॉलेज के मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कृष्ण प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने का भी काम किया.
- दिनेश शर्मा ने यहां लोगों से मतदान करने का अपील भी की.