उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन - जौनपुर न्यूज

जिले की लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए.

कृष्ण प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन.

By

Published : Apr 20, 2019, 11:31 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत जिले में में नामांकन के चौथे दिन बीजेपी के प्रत्याशी और सांसद के पी सिंह ने पर्चा भरा. के पी सिंह को टिकट मिलने के पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था की टिकट कट सकता है पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट देने का काम किया.

कृष्ण प्रताप सिंह ने दाखिल किया नामांकन.

कृष्ण प्रताप सिंह ने भरा पर्चा

  • जिले की सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने शनिवार को नामांकन पर्चा भरा.
  • कृष्ण प्रताप के नामांकन में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हुए.
  • नामांकन से पहले दिनेश शर्मा ने राज इंटर कॉलेज के मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कृष्ण प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने का भी काम किया.
  • दिनेश शर्मा ने यहां लोगों से मतदान करने का अपील भी की.

इसके पहले राज्य में सपा-बसपा की सरकारों ने राज किया, और देश को लूटने का भी काम किया है. जिले के उद्योग को सस्ते रेट में बेचकर उन्होंने बंद करने का भी काम किया अब हमारी सरकार आई है हम विकास करने का काम करेंगे. मछली शहर लोकसभा के सांसद राम चरित्र निषाद सपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है इसके विषय में हमें कुछ नहीं कहना है. केपी ने आगे कहा कि मैं तीन पीढ़ी से बीजेपी में शामिल हूं, मुझे अपने बारे में पता है.

-कृष्ण प्रताप सिंह, भाजपा प्रत्याशी, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details