जौनपुर:केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद जौनपुर को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मछलीशहर से वाराणसी मार्ग को जोड़ने को 2 लेन व 635 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी तो वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुशील मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी को पार्टी व जिले के लोगों संग साझा किया.
जौनपुर के लोगों को मिली बड़ी सौगात