उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर को बड़ी सौगात, 2 लेन मार्ग के लिए 635 करोड़ रुपये स्वीकृत - budget of Rs 635 crore approved

केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद जौनपुर को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मछलीशहर से वाराणसी मार्ग को जोड़ने को 2 लेन व 635 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी तो वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुशील मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी को पार्टी व जिले के लोगों संग साझा किया.

Jaunpur latest news  etv bharat up news  जौनपुर को बड़ी सौगात  635 करोड़ रुपये स्वीकृत  Big gift to Jaunpur  budget of Rs 635 crore approved  construction of 2 lane road
Jaunpur latest news etv bharat up news जौनपुर को बड़ी सौगात 635 करोड़ रुपये स्वीकृत Big gift to Jaunpur budget of Rs 635 crore approved construction of 2 lane road

By

Published : Mar 19, 2022, 2:29 PM IST

जौनपुर:केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद जौनपुर को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मछलीशहर से वाराणसी मार्ग को जोड़ने को 2 लेन व 635 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी तो वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुशील मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी को पार्टी व जिले के लोगों संग साझा किया.

जौनपुर को बड़ी सौगात

जौनपुर के लोगों को मिली बड़ी सौगात

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने पर भाजपा ने जौनपुर की जनता को दी बड़ी सौगात दी है. जौनपुर-भदोही मार्ग NH-731B मछलीशहर को वाराणसी से जोड़ने वाले राजमार्ग को 2 लेन करने की स्वीकृति दे दी गई है. साथ ही इसके लिए लगभग 635 करोड़ रुपये की बजट स्वीकृत की गई. यह जानकारी नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details