उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बोलीं अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, परिवार के साथ देखी जा सकती हैं मेरी फिल्में - जौनपुर खबर

यूपी के जौनपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने पूर्वांचल में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में फिल्म सिटी की बहुत जरूरत है.

etv bharat
जौनपुर पहुंची अभिनेत्री आम्रपाली दुबे.

By

Published : Jan 14, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:41 AM IST

जौनपुर: भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे का जाना-माना नाम है. आम्रपाली दुबे गोरखपुर की रहने वाली हैं. वह अब तक 25 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन इतने कम समय में वह भोजपुरी फिल्मों से एक बड़ा नाम हासिल कर चुकी हैं.

जौनपुर पहुंची अभिनेत्री आम्रपाली दुबे.

जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि भोजपुरी के लिए फिल्म सिटी बनाने और एक इंस्टिट्यूट बनाने की मांग वह कर रही हैं, जिसको पूर्वांचल की काफी जरूरत है. आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. अब उनकी रोमियो राजा और राजमहल जैसी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: मकर संक्रांति पर महंगाई की मार, दुकानों पर पसरा सन्नाटा

आम्रपाली दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पूर्वांचल में भोजपुरी के फिल्म सिटी की एक बड़ी जरूरत है. वहीं जब आम्रपाली दुबे से भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले की कुछ भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी एल्बम में फूहड़ता की वजह से भोजपुरी को बदनाम किया गया है, लेकिन मैंने 25 फिल्में की हैं और मेरी सभी फिल्में परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं. मेरी कोशिश होती है की फिल्में ऐसी हों, जिसको लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें. वहीं मेरी दो बड़ी फिल्में रोमियो राजा और राजमहल आने को तैयार है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details