उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: भीम आर्मी का आरोप, लोकसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज का हो रहा उत्पीड़न

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोक सभा चुनाव के बाद से बहुजन समाज का लगातार शोषण किया जा रहा है.

बहुजन समाज पर उत्पीड़न को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2019, 5:13 PM IST

जौनपुर: भीम आर्मी 'भारत एकता मिशन यूनिट' ने बहुजन समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की लोकसभा चुनाव के बाद वैमनस्यतापूर्ण, हीनभावना के साथ बहुजन समाज का निरंतर शोषण किया जा रहा है.

बहुजन समाज पर उत्पीड़न को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर आरोप लगाए हैं:

  • भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बहुजन समाज का प्रदेश में उत्पीड़न किया जा रहा है.
  • आरोप है कि उत्तर प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक का उत्पीड़न हो रहा है.
  • भीम आर्मी 'भारत एकता मिशन यूनिट के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

बहुजन समाज के लोगों के ऊपर बहुत उत्पीड़न किया जा रहा है. इसको लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है. अगर ये उत्पीड़न नहीं रुकता है तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं.
-अमित कुमार, भीम सेना जिलाध्यक्ष

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि अमरोहा, आगरा, अलीगढ़, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, गाजियाबाद जैसे शहरों में बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है. इसके चलते सोमवार को हम लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details