उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक से हुआ था दोस्ताना संबंध, प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक तो मेले में लोगों ने कर दी पिटाई - फेसबुक का मेसेंजर

फेसबुक के माध्यम से भदोही के युवक का युवती से दोस्ताना संबंध हो गया. युवती ने युवक को कबुलपुर बाजार में लगने वाले मेले में मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान लोगों ने युवक की पिटाई कर दी.

Etv Bharat
भदोही से प्रेमिका से मिलने आये युवक की मेले में पिटाई

By

Published : Oct 9, 2022, 12:25 PM IST

जौनपुर: जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कबुलपुर बाजार में लगने वाले मेले में शनिवार को भदोही से आए युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. हालांकि, बीचबचाव कर लोगों ने उसे पिटने से बचा लिया. मोबाइल के फेसबुक का मेसेंजर चलाते हुए युवक का क्षेत्र के ही एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था.

युवक ने बताया कि छह माह पहले फेसबुक के माध्यम से युवती से उसका दोस्ताना संबंध हो गया. उसी समय से मेसेंजर पर उसकी युवती से बातचीत शुरू हो गई. पिछले गुरुवार को युवती ने उसे कबुलपुर के लगने वाले मेले में मिलने बुलाया था. जब युवक ने कबुलपुर के मेले में पहुंचकर युवती को अपने आने की सूचना दी तो युवती तत्काल अपनी दो सहेलियों के साथ मेले में आ गई. उसने युवक को बुला लिया और दोनों एक दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे.

इसे भी पढ़े-अधिवक्ता ने सरेआम थाने के पास पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल

उसी समय गांव के कुछ लोगों ने दोनों को देख लिया. प्रेम प्रकरण जानकर कुछ लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ लोगों ने डांट डपटकर युवक को पिटाई से छुड़वाया. लोगों ने युवती की गलती बताकर युवक को भगा दिया. इस मामले में जब जफराबाद थानाध्यक्ष से बात की गई तो प्रभारी ने बताया कि अब तक इस तरह की कोई जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़े-दुर्गा शोभायात्रा के दौरान जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details