जौनपुर: जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कबुलपुर बाजार में लगने वाले मेले में शनिवार को भदोही से आए युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. हालांकि, बीचबचाव कर लोगों ने उसे पिटने से बचा लिया. मोबाइल के फेसबुक का मेसेंजर चलाते हुए युवक का क्षेत्र के ही एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था.
युवक ने बताया कि छह माह पहले फेसबुक के माध्यम से युवती से उसका दोस्ताना संबंध हो गया. उसी समय से मेसेंजर पर उसकी युवती से बातचीत शुरू हो गई. पिछले गुरुवार को युवती ने उसे कबुलपुर के लगने वाले मेले में मिलने बुलाया था. जब युवक ने कबुलपुर के मेले में पहुंचकर युवती को अपने आने की सूचना दी तो युवती तत्काल अपनी दो सहेलियों के साथ मेले में आ गई. उसने युवक को बुला लिया और दोनों एक दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहे थे.