जौनपुर:केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को शुरू हुए एक 11 महीने हो चुके हैं, लेकिन जिले में अभी भी इसके लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख तक के इलाज की सुविधा दी गई है. इसके बावजूद भी जिला महिला अस्पताल में हर दिन 500 से ज्यादा महिला मरीज इलाज के लिए आती हैं, फिर भी अभी तक केवल 25 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को ही इलाज मिल पाया है. जबकि जिले में एक लाख 86 हजार लाभार्थी हैं.
जौनपुर: 11 महीने में अब तक आयुष्मान भारत योजना के सिर्फ 25 मरीजों को मिला लाभ - जौनपुर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जिला महिला अस्पताल में बीते एक साल में आयुष्मान भारत योजना के तहत महज 25 लोगों को इलाज मिल पाया है. जबकि जिले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक लाख 86 हजार हैं.
जिले में केवल 25 लोगों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ.
क्या है मामला
- जिले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर आयुष्मान भारत योजना को पलीता लगा रहे हैं.
- जिसके चलते अभी तक जिला महिला अस्पताल में आयुष्मान भारत के 25 लाभार्थियों को ही इलाज मिल पाया है.
- जिले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 86 हजार हैं.
- इस योजना के लाभार्थियों को न तो सही जानकारी मिल पा रही है और न हीं सही इलाज.
- जबकि योजना में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी 5 लाख तक के इलाज की सुविधा लाभार्थियों को दी गई है.
अभी तक मेरे अस्पताल में केवल 25 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मिल पाया है, जो कि अस्पताल के लिहाज से कम है.
- डॉ. आर के सरोज, अधीक्षक, जिला महिला अस्पताल