जौनपुर: बाहुबली पूर्व सांसद और जनता दल-यू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने यूपी सरकार पर जौनपुर में तंज कसा. जौनपुर में निर्माणाधीन उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के लिए कहा कि कुछ दिन में ये खंडहर बन कर भूतों की हवेली बन जाएगा. जौनपुर जिले की आबादी के हिसाब से यहां की जनता के लिए दो मेडिकल कॉलेज होने चाहिए.
धनंजय सिंह ने कहा कि इस बार के बजट में मेडिकल कॉलेज के लिए 100-200 करोड़ रुपए का आवंटन करके इसे बुनियादी सुविधाओं से लैस कर देना चाहिए था. सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज पर करीब ₹500 खर्च कर दिए हैं. 100-200 करोड़ रुपए और खर्च कर इस मेडिकल कॉलेज को जौनपुर की जनता के लिए चालू कर देना चाहिए. वैसे जौनपुर की आबादी के हिसाब से दो मेडिकल कॉलेज होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर ₹500 करोड़ तो खर्च कर दिए. अब बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए 100-200 करोड़ का आवंटन क्यों नहीं कराया जा रहा. सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि जनहित का ध्यान देते हुए प्रदेश सरकार को मेडिकल कॉलेज समय से तैयार कर देना चाहिए. जिससे जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.